अहमदाबाद/छपरा, गुजरात में लोकसभा की दो और विधानसभा की चार सीटों पर रविवार को हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना शुरू हो गई है। पोरबंदर, पंचमहल, लिम्बाडी और बनासकांठा के चार केंद्रों पर मतगणना चल रही है और दोपहर बाद तक परिणाम आ जाने की उम्मीद है।शुरुआती रुझानों में लोकसभा की दो और विधानसभा की तीन सीटों पर भाजपा उम्मीदवार कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। राज्य के एक शीर्ष चुनाव अधिकारी ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार पोरबंदर और बनासकांठा लोकसभा सीटों तथा जेतपुर, लिम्बाडी और धोरजी विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं उन्होंने कहा कि मोरवा हदाफ (जजा) विधानसभा सीट पर कुछ तकनीकी खामियों के कारण मतगणना का काम धीरे चल रहा है। उपचुनाव कांग्रेस के लिए अगिन परीक्षा माना जा रहा है, क्योंकि ये सभी छह सीटें पहले उसी के पास थीं। दोनों मुख्य राजनीतिक दलों, सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने उपचुनाव में अधिकतर सीटें जीतने का दावा किया है। हालांकि, उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में कोई खास उत्साह नहीं था।पोरबंदर और बनासकांठा लोकसभा सीटों पर क्रमश: 30 और 37 प्रतिशत मतदान हुआ था। लिम्बाडी, मोरवा हदाफ, धोरजी और जेतपुर विधानसभा सीटों के लिए क्रमश: 62 प्रतिशत, 64 प्रतिशत, 33 प्रतिशत और 45 प्रतिशत मतदान हुआ था।सभी की निगाहें पोरबंदर लोकसभा सीट और जेतपुर विधानसभा सीट पर हैं, जिनके लिए भाजपा ने क्रमश: विठ्ठल रडाडिया और उनके बेटे जयेश को मैदान में उतारा, जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए थे।बिहार में महाराजगंज लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की आज हो रही मतगणना के प्रारंभिक रुझान के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल के प्रभुनाथ सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जनता दल यूनाईटेड के पीके शाही से 7274 मतों से आगे चल रहे है।

No comments:
Post a Comment