इस बार का मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया के मशहूर आइलैंड बाली में हो रहा है। हार्डलाइनर्स की ओर से किसी तरह का ऐतराज न हो, इसलिए एहतियातन इस बार प्रतिभागी सेक्सी बिकनी पहनकर रैंप पर नहीं आएंगी। इसकी बजाय वे बाली की पारंपरिक लंबी पोशाक सारॉन्ग पहनेंगी। यह पेजेंट 28 सितंबर को बाली और सेंतुल में होगा। यह इलाका राजधानी जकार्ता के पास ही है। इस कंपिटिशन के लिए सारॉन्ग को क्रिएटिव तरीके से खासतौर पर डिजाइन किया जाएगा। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में पहले भी कई स्टार्स को ड्रेस के मामले में विरोध झेलना पड़ा है। मिस वर्ल्ड कंपिटिशन इस बार बिकनी बिना
इस बार का मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया के मशहूर आइलैंड बाली में हो रहा है। हार्डलाइनर्स की ओर से किसी तरह का ऐतराज न हो, इसलिए एहतियातन इस बार प्रतिभागी सेक्सी बिकनी पहनकर रैंप पर नहीं आएंगी। इसकी बजाय वे बाली की पारंपरिक लंबी पोशाक सारॉन्ग पहनेंगी। यह पेजेंट 28 सितंबर को बाली और सेंतुल में होगा। यह इलाका राजधानी जकार्ता के पास ही है। इस कंपिटिशन के लिए सारॉन्ग को क्रिएटिव तरीके से खासतौर पर डिजाइन किया जाएगा। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में पहले भी कई स्टार्स को ड्रेस के मामले में विरोध झेलना पड़ा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment