फ्रेंच ओपन में सानिया का सफर हुआ समाप्त
पेरिस : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का मंगलवार को यहां महिला युगल के तीसरे दौर में हारने के साथ ही इस साल फ्रेंच ओपन में सफर भी समाप्त हो गया। सानिया और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने तब मैच से हटने का फैसला किया जबकि वह रूस की अनस्तेसिया पावलीचेनकोवा और चेक गणराज्य की लूसी सैफरोवा की जोड़ी से पहला सेट 6-7 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में 5-3 से आगे चल रही थी। भारत और अमेरिकी खिलाड़ी को मैच में 12 बार ब्रेक प्वाइंट का मौका मिला जिसमें छह बार वह अंक हासिल करने में सफल रही।
No comments:
Post a Comment