नई दिल्ली।। भारतीय बॉक्सर मंजीत सिंह को गुयांग में चल रहे तीसरे चाइना ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट के सुपर हेवीवेट राउंड (91 किग्रा से अधिक) के फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी अकेपीर यूसुफ से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय आगाज कर रहे 21 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय पुरुष टीम ने इस तरह चाइना ओपन में एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाले। मंजीत के सिल्वर के अलावा सुनील कुमार (52 किग्रा), अजय कुमार (56 किग्रा) और जयदीप (75 किग्रा) को अंतिम चार में हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था।भारतीय बॉक्सर मंजीत को चाइना ओपन में सिल्वर मेडल
नई दिल्ली।। भारतीय बॉक्सर मंजीत सिंह को गुयांग में चल रहे तीसरे चाइना ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट के सुपर हेवीवेट राउंड (91 किग्रा से अधिक) के फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी अकेपीर यूसुफ से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय आगाज कर रहे 21 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय पुरुष टीम ने इस तरह चाइना ओपन में एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाले। मंजीत के सिल्वर के अलावा सुनील कुमार (52 किग्रा), अजय कुमार (56 किग्रा) और जयदीप (75 किग्रा) को अंतिम चार में हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment