नई दिल्ली/देहरादून।। उत्तराखंड में आपदा प्रभावित लोगों की रेस्क्यू में लगा वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। इनमें से पांच वायुसेना के जवान और तीन नागरिक बताए जा रहे हैं। हालांकि अनधिकृत तौर पर 19 लोगों की मारे जाने की बात कही जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार केदारनाथ से लौट रहा यह हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास हादसे का शिकार हुआ। बताया जा रहा है कि एमआई-17 हेलिकॉप्टर केदारनाथ में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के लिए जरूरी सामान लेकर गया था। माना जा रहा है कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ। सेना के अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। हालांकि कुछ समाचार चैनल अनधिकृत सूत्रों के हवाले से 19 लोगों की मौत होने की खबर दे रहे हैं।

No comments:
Post a Comment