बॉलीवुड मे करीब चार साल बाद एक-दूसरे के साथ काम करने वाले चॉकलेटी अभिनेता रणबीर कपूर और हॉट अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म "ये जवानी है दीवानी" से काफी खुश है। फिल्म सिनेमाघरों मे लगातार कमाई कर धूम मचा रही है। फिल्म "ये जवानी" ने तीन दिन में 62.11 करोड रूपए का करोबार कर लिया है। "ये जवानी" की जोडी ने पिछले साल सलमान खान की रिलीज हुई फिल्म दबंग-2 को कमाई के मामले में पीछे छोड दिया है। वहीं फिल्म की मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने स्वीकार किया कि इस फिल्म ने उनकी उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। 50 करोड की लागत से बनी इस फिल्म में पूर्व प्रेमी युगल दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोडी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। रिलीज के साथ ही लोगों की जुबान पर चढ चुके "बलम पिचकारी..." और "बदतमीज दिल.." जैसे गानों के कारण फिल्म के बढिया व्यवसाय की उम्मीद की जा रही थी। इस पर दीपिका ने कहा कि पिछले सप्ताह जब हम फिल्म का प्रचार कर रहे थे, तो इसके अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद लगने लगी थी। प्रचार के दौरान वहां प्रशंसकों की अपार भीड थी। वह बहुत शानदार अनुभव था।.

No comments:
Post a Comment