आडवाणी मध्य प्रदेश से लड़ सकते हैं अगला लोकसभा चुनाव

अहमदाबाद | गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके राजनैतिक जीवन का सबसे बड़ा सहारा आज से 11 साल पहले लालकृष्ण आडवाणी ने दिया था. साल 2002 में पीएम वाजपेयी गुजरात दंगों के बाद सख्ती के मूड में थे, मगर आडवाणी के समझाने पर बस राज धर्म निभाने की बात कहकर चुप हो गए और कुछ ही महीने पहले केशुभाई पटेल को हटाकर मुख्यमंत्री बनाए गए मोदी बच गए. मगर तब से अब तक तीन विधानसभा चुनाव बीत चुके हैं, जिसमें जीत ने मोदी का कद पार्टी से भी बड़ा कर दिया. वहीं आडवाणी के नेतृत्व में बीजेपी पिछला लोकसभा चुनाव बुरी तरह हार चुकी है. इसके बावजूद आडवाणी अभी भी पार्टी में अपना केंद्रीय रोल देख रहे है |

No comments:

Post a Comment