महामहिम राष्ट्रपति ने महाकालेश्वर के दर्शन किए

उज्जैन। महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए। राष्ट्रपति ने मंदिर में पूरे विधि - विधान के साथ पूजना अर्चना की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज दोपहर  उज्जैन पहुंचे। वायुसेना के हेलीकाप्टर से राष्ट्रपति श्री मुखर्जी उज्जैन पुलिस लाईन के हेलीपेड पर अपराह्न लगभग 1.15 बजे पहुंचे। जहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियो ने उनकी अगवानी की। हेलीपेड पर महामहिम की अगवानी करने वालों में सांसद प्रेमचंद गुड्डू, कैबिनेट मंत्री पारस जैन, घटिट्या विधायक रामलाल मालवीय, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, संभागायुक्त अरूण पांडे, कलेक्टर बीएम शर्मा,आईजी वी मधुकुमार, डीआईजी आईपी कुलश्रेष्ठ, एसीपी अनुराग आदि मौजूद रहे। यहां से राष्ट्रपति अपने काफिले के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे। उज्जैन की पूरी यात्रा के दौरानं राष्ट्रपति श्री मुखर्जी की सुरक्षा व्यवस्था चाकचैबंद रही। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर से महामहिम श्री मुखर्जी सफेद धोती - कुर्ते में श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे। यहां पं. घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में पुजारियों ने महामहिम से अभिषेक सम्पन्न कराया ।  बाबा महाकाल का पंचामृत, दूध, दही, जल, शकर, शहद, जल, कुंकु आदि से अभिषेक व पूजन किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजन के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से महामहिम राष्ट्रपति का अभिनंदन किया गया। महामहिम को चांदी का शिवलिंग और बाबा महाकालेश्वर का चित्र भेंट किया गया। महामहिम को यह भेंट जिला कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष बीएम शर्मा ने भेंट दी। पुजारियों ने भी महामहिम प्रणब मुखर्जी का सोला भेंट कर अभिनंदन किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजन दर्शन करने के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति देवासरोड़ स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। इसके बाद इंदौर के लिए रवाना हो गए। देखे वीडियो ...http://www.youtube.com/watch?v=Ifxjmoz93eI

No comments:

Post a Comment