नाबालिग से विश्वाशघात,कुकृत्य कर बनाया वीडियो


नयी दिल्ली। दिल्ली को पता नहीं क्या हो गया है। पिछले एक साल से महिलाओं के क्राइम में तेजी से बढ़तरी हुई है। हर रोज दिल्ली के किसी ना किसी कोने से रेप की खबरे आ रही है। ना तो सरकार कुछ कर पा रही है और ना ही दिल्ली पुलिस। एकबार फिर से दिल्ली गैंगरेप के वारदात से हिल गया है। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में नौवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। हैवानों की हिम्मत इतनी बढ़ी की उन्होंने नाबालिग के साथ गैंगरेप का एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। हादसा दो-तीन दिन पुराना है। 16 साल की रेप पीडि़त लड़की शशि गार्डन की रहने वाली थी, जिस की दोस्ती प्रदीप नाम के युवक से थी। प्रदीप के चाचा फखीरा ने लड़की को अपने घर बुलाया और अपने भतीजे प्रदीप से उसकी शादी कराने की बात कही। शादी का झांसा देकर वो लड़की को गाजियाबाद के पास एक अनजान जगह पर ले गया, जहां एक कमरे में प्रदीप पहले से मौजूद था। प्रदीप और उसके चाचा ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया और मोबाइल फोन से उसकी वीडियो भी बना ली। लड़की ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे एमएमएस इंटरनेट पर अपलोड कर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगे। सरकारी स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ने वाली पीड़िता ने अपनी मां को पूरी आप-बीती सुनाई। पीड़ित लड़की की मां ने फौरन इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चाचा-भतीजे की खोजबीन शुरु कर दी है। दोनों वारदात के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस के लिए लड़की का बनाया गया एमएमएस चिंता का विषय बना हुआ है। उन्हें डर है कि कहीं बदले की भावना से आरोपी उसे फैला ना दे। 


No comments:

Post a Comment