मन्ना डे की हालत नाजुक

प्रसिद्ध एवं वयोवृद्ध गायक मन्ना डे की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। वह बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। यह जानकारी उनके परिवार के करीबी मित्रों ने रविवार रात को दी। उन्होंने बताया कि मन्ना की हालत में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, कई अंगों के काम बंद कर देने की वजह से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें जीवन-रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। कई भाषाओं में गीत गा चुके मन्ना पिछले एक महीने से बीमार चल रहे हैं। फेफड़े में संक्रमण की वजह से सांस में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें शनिवार रात नारायणा हेल्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

No comments:

Post a Comment