![]()
हैदराबाद । जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कुछ नेताओं की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने और जदयू एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच बढ़ती दूरी पर वरिष्ठ भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि जदयू को ‘गठबंधन धर्म’ का पालन करना चाहिए।नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जदूय के कुछ मित्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं जिससे न तो आपको (जेडीयू) न ही देश को मदद पहुंचेगी। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कृपया गठबंधन धर्म का पालन कीजिए। जदयू भाजपा की अगुवाई वाले राजग में दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है और उसे मोदी पर कड़ी आपत्ति है। जदयू नेताओं ने बार बार मोदी के प्रति नापसंदगी जाहिर की तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनमें सबसे मुखर रहे हैं।तीसरे मोर्चे के बारे में चल रही चर्चा पर नायडू ने कहा कि यह विफल प्रयोग है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार का समर्थन कर रहे दल भी उसके पाप के लिए उतने ही भागीदार हैं और लोग उन्हें नहीं स्वीकार करेंगे। भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि लोगों का मूड देश को कांग्रेस शासन से मुक्त कराने का है और इस निश्चय को जो भी दल कमजोर करेगा या कांग्रेस की मदद करेगा, जनता उसे माफ नहीं करेगी।
|
गठबंधन धर्म का पालन करे जेडीयू- वैंकेया नाय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment