केदारनाथ | बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित राज्य उत्तराखंड में हजारों लोग अब भी फंसे हुए हैं. आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्लिक करें उत्तराखंड के कई इलाकों में शनिवार को बारिश हुई, हालांकि फिलहाल मौसम साफ़ दिख रहा है, लेकिन रात में बारिश से क्लिक करें राहत और बचाव के काम में बाधा आ सकती है. ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून में शनिवार दोपहर को हुई छिटपुट बारिश के बाद देर रात फिर तेज़ बारिश शुरू हो गई थी. अधिकारियों से बीबीसी की बातचीत में इस बात का अंदेशा मिला है कि ऊंचाई पर जिन पहाड़ों पर लोग अभी राहत और बचाव की आस लगाए बैठे हैं, वहां भी बारिश के आसार हैं.|
.jpg)
No comments:
Post a Comment