शंघाई।। फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम को देखने सैकड़ों प्रशंसकों का हुजूम उमड़ने से मची भगदड़ में 7 लोग घायल हो गए। चीनी सुपर लीग के ब्रैंड ऐंबेसडर के रूप में यहां आए बेकहम ने उम्मीद जताई कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएंगे। भगदड़ के कारण कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा। शिनमिन इवनिंग न्यूज ने बताया कि भगदड़ तब मची जब सैकड़ों छात्र और दर्शक शहर के उत्तर-पूर्व में टोंगजी यूनिवर्सिटी के फुटबॉल मैदान पर बेकहम की एक झलक पाने को उमड़ पड़े। अखबार ने माइक्रोब्लॉग पर लिखा, 'करीब 1000 दर्शक एक साथ दरवाजे पर टूट पड़े जिससे भगदड़ मच गई।' पुलिस ने बताया कि घायल 7 लोगों में तीन पुलिस अधिकारी और .कर्मचारी घायल है |बेकहम के प्रोग्राम में भगदड़, 7 घायल
शंघाई।। फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम को देखने सैकड़ों प्रशंसकों का हुजूम उमड़ने से मची भगदड़ में 7 लोग घायल हो गए। चीनी सुपर लीग के ब्रैंड ऐंबेसडर के रूप में यहां आए बेकहम ने उम्मीद जताई कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएंगे। भगदड़ के कारण कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा। शिनमिन इवनिंग न्यूज ने बताया कि भगदड़ तब मची जब सैकड़ों छात्र और दर्शक शहर के उत्तर-पूर्व में टोंगजी यूनिवर्सिटी के फुटबॉल मैदान पर बेकहम की एक झलक पाने को उमड़ पड़े। अखबार ने माइक्रोब्लॉग पर लिखा, 'करीब 1000 दर्शक एक साथ दरवाजे पर टूट पड़े जिससे भगदड़ मच गई।' पुलिस ने बताया कि घायल 7 लोगों में तीन पुलिस अधिकारी और .कर्मचारी घायल है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment