लश्कर ने हमला किया तो पाक होगा जिम्मेदार : अमेरिका

वाशिंगटन. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को पाकिस्तान की आईएसआई ने पाल-पोस कर बड़ा किया है। अगर इसकी ओर से अमेरिका पर हमला हुआ तो उसकी सीधी जिम्मेदारी पाकिस्तान की होगी। यह पाकिस्तान को दो टूक बता दिया जाए। अमेरिकी सांसद पीटर किंग ने संसद की सुनवाई के दौरान बुधवार को यह चेतावनी दी। किंग न्यूयार्क से रिपब्लिकन सांसद हैं। वे सदन की होमलैंड सुरक्षा समिति की आतंकवाद निरोधी और खुफिया उपसमिति के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा, लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान की आईएसआई का छद्म आतंकी संगठन है। इसे संयुक्त राष्ट्र ने भी आतंकी संगठन घोषित किया है। 

No comments:

Post a Comment