देवानंद शर्मा बने इजरायल में आस्ट्रेलिया के राजदूत

मेलबर्न। भारतीय मूल के 37 वर्षीय देवानंद शर्मा को इजरायल में ऑस्ट्रेलिया का राजदूत नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा नियुक्त किए गए वह सबसे कम उम्र के राजदूत हैं। शर्मा भारतीय मूल के ऐसे दूसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं, जिन्हें राजदूत नियुक्त किया गया है। इससे पहले भारतीय मूल के पीटर वर्गीज को भारत में ऑस्ट्रेलिया का राजदूत नियुक्त किया गया था। पीटर वर्गीज का जन्म केन्या में हुआ था और उनके माता-पिता मलयालम बोलते थे। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री बॉब कार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि शर्मा इजरायल में देश के नए राजदूत के रूप में जून में एंड्रू फाउलकनेर की जगह लेगे |

No comments:

Post a Comment