अमेरिकी सांसदों ने कहा, सीरिया पर निर्णयाक कार्रवाई करने का वक्त
वॉशिंगटन।। ओबामा प्रशासन ने असद सरकार पर अपने लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियार के इस्तेमाल की बात कही है। रासायनिक हथियार के पुख्ता सुबूत होने की बात कहे जाने के बीच अमेरिका के सीनियर सांसदों ने सीरिया को उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करने और विद्रोहियों को हथियार मुहैया कराने समेत कुछ निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की है। सीनेटर जॉन मेक्कैन और लिंड्से ग्राहम ने कहा, 'हम और ज्यादा देर नहीं कर सकते। असद अपने विदेशी साथियों की मदद से अपने शस्त्रागार में मौजूद हर हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment