अमेरिकी जासूसी का राज खोलने वाला सीआईए का पूर्व कर्मचारी

वाशिंगटन. अमेरिका दुनियाभर के ई-मेल और फोन कॉल्स की जासूसी कर रहा है और उसका कोडनेम प्रिज्म है, यह जानकारी अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी सीआईए के ही एक पूर्व अधिकारी ने सार्वजनिक की थी। अब अमेरिकी विधि विभाग ने इसे आपराधिक मामला मानते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। भारत इस जासूसी में पांचवें नंबर था जबकि पाकिस्तान दूसरे पर। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के गुप्त निगरानी कार्यक्रम (प्रिज्म) की जानकारी सार्वजनिक करने वाले व्यक्ति की पहचान गार्डियन अखबार ने सार्वजनिक की है। इसका नाम एडवर्ड स्नोडन है। यह सीआईए में एक तकनीकी सहायक था |

No comments:

Post a Comment