बगदाद। इराक में दिन पर दिन सांप्रदायिक दंगे बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को मध्य इराक में फल और सब्जियों के थोक बाजार में हुए आत्मघाती हमले में करीब 70 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। ये हमले कार में विस्फोट कर हुए। इराक में 2008 के बाद हिंसा में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ये धमाके जिदियादात अल शात में कस्बे में हुए, जो बाकुबा के करीब है और बगदाद के उत्तर-पश्चिम में 60 किमी दूर स्थित है। यह इलाका धार्मिक रूप से मिश्रित है और 2003 के बाद से ही यहां शिया तथा सुन्नी गुटों के मध्य संघर्ष की स्थिति रही है।
.jpg)
No comments:
Post a Comment