मुंबई।। अरबपति उद्योगपति अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी की कंपनियों के बीच 12000 करोड़ रुपए की डील हुई है। शुक्रवार को हुई इस डील के तहत बड़े भाई मुकेश अंबानी की कंपनी 4जी सर्विस प्रवाइड करवाने के लिए छोटे भाई अनिल की रिलायंस कम्युनिकेशंस के टावरों का इस्तेमाल करेगी। दोनों कंपनियों को बीच हुई इस डील को लेकर रिलायंस कम्युनिकेशंस ने एक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, डील के तहत मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम देशभर में फैले रिलायंस कम्युनिकेशंस के 45000 टावरों का इस्तेमाल करेगी। इसमें रिलायंस कम्युनिकेशंस के छत पर लगाए गए टावर भी शामिल हैं।

No comments:
Post a Comment