पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 28 मरे


पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के मरदान में कल  एक जनाजे को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए और 60 से अधिक अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खबर पख्तूनख्वा प्रांत के मरदान जिला स्थित शेरगढ़ क्षेत्र में दोपहर में करीब 100 लोग एक व्यापारी के जनाजे में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे। इसी दौरान आत्मघाती हमलावर ने अपने विस्फोट से भरे जैकेट में विस्फोट कर दिया। खबर पख्तूनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री शौकत यूसुफजई ने कहा कि विधायक इमरान खान मोहम्मद हमले में मारे गए 28 लोगों में शामिल थे।

No comments:

Post a Comment