सरकार ने की 195 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा

उत्तराखंड में बुरी तरह से प्रभावित चार धामों, उसके आसपास के क्षेत्रों और उन्हें जोड़ने वाली सडकों के पुनर्निर्माण के लिए सरकार ने आज 195 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी ने कहा कि यह राशि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के तीर्थस्थलों तथा आसपास के क्षेत्रों और उन्हें जोड़ने वाली सड़कों के पुनर्निर्माण में खर्च की जाएगी। चिरंजीवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश सरकार अपनी जरूरतों के मुताबिक राशि का इस्तेमाल करेगी। उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में हिमालय में चारधाम हिन्दुओं के लिए प्रमुख तीर्थयात्रा है।

No comments:

Post a Comment