मुख्यमंत्री को निकाला गया, अब भी फंसे हैं1700 लोग

शिमला,  भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के कारण करीब 60 घंटे से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में फंसे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आज सुबह वहां से निकाल लिया गया जबकि 1700 लोग अब भी विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किराए पर लिए गए एक हेलीकॉप्टर ने सुबह बारिश रकने और मौसम साफ होने के बाद मुख्यमंत्री को वहां से निकाला। इसके अलावा कुछ वृद्ध और बीमार लोगों समेत दर्जनों लोगों को राज्य के हेलीकॉप्टर से रामपुर लाया गया। 

No comments:

Post a Comment