FRENCH OPEN: लाल बजरी पर शुरू हुआ रोमांच




पेरिस. विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स और पांचवी सीड इटली की सारा ईरानी ने रविवार को फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की। जबर्दस्त फॉर्म में चल रही टॉप सीड सेरेना ने जार्जिया की अना तातिशवली को 6-0, 6-1 से हराया। ईरानी ने भी आसान शुरुआत करते हुए हॉलैंड की अराशां रस को 6-1, 6-2 से हराया। उधर, पुरुष वर्ग में स्विट्जरलैंड के तीसरी सीड रोजर फेडरर ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने स्पेन के पाबलो केरेनो को 6-2, 6-2, 6-3 से मात दी। खिताब के दावेदारों में शामिल फेडरर ने तीनों सेट क्रमश: 27, 23, 30 मिनट में जीता। 

No comments:

Post a Comment