ओबामा ने तूफान पीड़ितों को दी सांत्वना


ओकलाहोमा : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तूफान से तबाह हुए ओकलाहोमा के मूरे शहर जाकर जान माल के नुकसान से प्रभावित लोगों को इस वादे के साथ सांत्वना दी कि सरकार हर कदम पर उनके साथ है। तूफान से मूरे में भीषण तबाही मची है। ईएफ5 नामक इस असाधारण रूप से प्रचंड तूफान की तीव्रता फ्यूजिता पैमाने पर सर्वोच्च आंकी गई। इस पैमाने का प्रयोग तूफान की तीव्रता मापने के लिए किया जाता है। राष्ट्रपति ने कहा कि मैं यहां एक संदेशवाहक की तरह हूं। पूरे अमेरिका के लोग आपके साथ हैं। ओबामा ने तूफान से मची तबाही के लिए नैतिक और आर्थिक सहयोग प्रदान करने का प्रस्ताव दिया। 

No comments:

Post a Comment