शुक्ल की हालत में सुधार, पर स्थिति अब भी नाजुक

दिल्ली | छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पिछले सप्ताह नक्सलियों के हमले में घायल हुए कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल की हालत में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन उनकी स्थिति अब भी नाजुक है। मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ए. के. दुबे ने गुरुवार को कहा कि बुधवार की तुलना में उनके स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन वह खतरे से बाहर नहीं हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री 84 वर्षीय शुक्ल शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के काफिले पर हुए नक्सलियों के हमले में घायल हो गए थे। इस हमले में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सहित 30 लोगों की मौत हो गई थी।

No comments:

Post a Comment