मुंबई। ढोलू राम यानी सीरियल किसर इमरान हाशमी ने 'किस'से कर ली है तौबा। वजह है उनकी बीवी का खौफ। आजकल वो अपनी बीवी से खासे परेशान चल रहे हैं। उनकी बीवी सार्वजनिक जगहों पर उल-जलूल हरकतें करती हैं। वह कभी खुद नौटंकी वाले कपड़े पहन कर आ आती हैं तो कभी पूरी दुनिया के सामने अपने पति के कपड़े उतारने लगती हैं। तो कभी बेवजह मारती है उसे थप्पड़ भी मारने लगती है। इमरान अपनी शादीशुदा जिंदगी और बीवी के बीच में घनचक्कर बन कर रह गए हैं। इमरान के दिलो दिमाग पर खौफ का ऐसा मंजर छाया है कि उन्होंने अपने सीरियल किसर की इमेज से भी तौबा कर ली है।
.jpg)
No comments:
Post a Comment