आमिर ने साइन की 88 करोड़ की विज्ञापन डील
मुंबई। किसी भी प्रोजेक्ट पर अपना सौ फीसदी से अधिक देने वाले अभिनेता आमिर खान ने विज्ञापन जगत की अब तक की सबसे बड़ी डील साइन की। आमिर ने एक कंपनी की विज्ञपन सीरीज को शूट करने के लिए 88 करोड़ की मांग की। हालांकि इतनी बड़ी रकम कंपनी के लिए किसी झटके से कम नहीं थी, लेकिन उनकी क्षमता और छवि को देखते हुए वह किसी भी कीमत पर आमिर के साथ काम करना चाहती थी। इस डील के साइन करते ही आमिर ने अपने साथ के सभी अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है। यह एक वर्ष का अनुबंध है जिसमें वह विज्ञापन सीरीज शूट करेंगे।
No comments:
Post a Comment