धूल भरी आंधी, गर्मी से मिलेगी राहत
नई दिल्ली। दिल्ली व एनसीआर में सोमवार को धूल भरी आंधी और हल्की बूंदाबादी ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी है। इससे पहले देश के अधिकांश उत्तरी भाग में पिछले दो दिनों से बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक के दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहेंगे और बौछार पड़ने की भी संभावना है। आज सुबह पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में 0.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 8.30 बजे वातावरण में 40 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई।
No comments:
Post a Comment