फिक्सिंग: तमिलनाडु में एक और सट्टेबाज गिरफ्तार

तमिलनाडु पुलिस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के छठे संस्करण में कथित तौर पर प्रमुख सट्टेबाजों में से एक सट्टेबाज संजय बाफना को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस की अपराध शाखा ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि बाफना को हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया. बाफना दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटा था. इससे पहले पुलिस ने बाफना के खिलाफ चेतावनी जारी की थी. पुलिस ने बताया कि आईपीएल सट्टेबाजी में बाफना की संलिप्तता की जांच की जा रही है तथा पूछताछ के बाद ही उसकी गिरफ्तारी का निर्णय लिया गया.

No comments:

Post a Comment