बेरुत. सीरिया में राष्ट्रपति असद की पकड़ मजबूत होने के संकेत मिल रहे हैं। गुरुवार को सरकार ने बताया कि उसे रूस से लंबी दूरी की एस-300 मिसाइलें मिल गई हैं। ये अमेरिकी पैट्रियट के मुकाबले की हैं। जबकि विद्रोहियों ने सीरियाई सेना से एक शहर में मात खाने के बाद पश्चिमी देशों से जल्द हथियार भेजने की गुहार लगाई है। फ्रांस ने कहा है कि सीरिया में हिजबुल्ला आतंकी गुट के तीन से चार हजार लोग सरकार की मदद कर रहे हैं। इजरायली रक्षा प्रमुख मोशे यालोन ने इस हफ्ते पहले कहा था कि सीरिया को रूसी मिसाइलें इस इलाके के लिए बड़ा खतरा होगा।
.jpg)
No comments:
Post a Comment