लंदन. दुनिया में स्टील निर्माण की सबसे बड़ी कंपनी आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी मित्तल पर फ्रांस में एक वीडियो गेम बनाया गया है। ‘किल मित्तल’ नामक इस गेम के जरिए फ्रांस में लोग मित्तल के खिलाफ अपना गुस्सा प्रदर्शित कर रहे हैं। गेम की थीम लाइन फ्रांस में मित्तल द्वारा स्टील ब्लास्ट फरनेसेज को बंद करने से ली गई है। यह वीडियो गेम www.killmittal.com से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।ये है स्टोरी लाइन लक्ष्मी मित्तल ने दुनियाभर में फैली अपनी कई फैक्ट्रियों को बंद कर हजारों लोगों को बेरोजगार बना दिया है। लोग उनसे तंग आ चुके हैं और अब उनका एक ही मकसद है-मित्तल की हत्या करना। गेम में प्लेयर पुलिस को चकमा देकर बीम्स और बैरेल्स तोड़ फैक्ट्री में घुस जाते हैं। यहां भी शुरुआती लेवल्स में उनकी लड़ाई पुलिस से होती है। अंत में लक्ष्मी मित्तल खुद उनसे लड़ने आते हैं। मित्तल के अंत के साथ ही स्क्रीन पर एक लाइन उभरती है- जल्द ही मित्तल की जगह लेने उनके जैसा ही एक और उद्योगपति आने वाला है। क्यों नाराज है फ्रांसमित्तल फ्रांस के फ्लोरेंज में अपने दो स्टील फरनेसेज बंद कर चुके हैं, जिससे 629 लोगों की नौकरियां चली गई। फ्रांस में मित्तल की कंपनी में करीब २क्,क्क्क् श्रमिक काम करते हैं। शटडाउन के फैसले के बाद ये लोग सड़कों पर उतर आए थे। खुद फ्रांस के उद्योग मंत्री एरनॉड मोटेंबर्ग ने मित्तल की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें झूठा व्यक्ति करार दिया था, साथ ही कहा था कि उन्हें फ्रांस छोड़ देना चाहिए। देश को उनकी कोई जरूरत नहीं है। मोटेंबर्ग ने तो आर्सेलर मित्तल के राष्ट्रीयकरण तक की धमकी दे डाली थी।प्रदर्शन देख मिली प्रेरणा गेम डेवलप करने वाले एलेक्जेंडर ग्रिलेटा भी फ्रांस के फ्लोरेंज के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा-यहां फरनेसेज के बंद होने के बाद मित्तल के खिलाफ हुए प्रदर्शनों से ही मुझे गेम बनाने की प्रेरणा मिली। हालांकि, उन्होंने कहा-मेरा इरादा लोगों की भावनाओं को भड़काने और मित्तल के अपमान का कतई नहीं है।

No comments:
Post a Comment