कैनबरा | एक स्कूल के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड पर एक बार फिर गुरुवार को सैंडविच फेंका गया लेकिन वह उससे बाल-बाल बच गयीं। इसी महीने की शरुआत में एक अन्य स्कूल में भी गिलार्ड को सैंडविच का सामना करना पड़ा था। कैनबरा के लिनेहम हाई स्कूल में छात्रों से हाथ मिलाते समय किसी शरारती छात्र ने उन पर सैंडविच फेंक दिया लेकिन वह सैंडविच उनकी बायीं बांह के बिल्कुल पास से निकल गया। इससे पहले एक अन्य स्कूल में सैंडविच फेंकने की घटना के बाद दोषी छात्र को 15 दिन तक के लिए निलंबित कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया पर फिर फेंका गया सैंडविच
कैनबरा | एक स्कूल के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड पर एक बार फिर गुरुवार को सैंडविच फेंका गया लेकिन वह उससे बाल-बाल बच गयीं। इसी महीने की शरुआत में एक अन्य स्कूल में भी गिलार्ड को सैंडविच का सामना करना पड़ा था। कैनबरा के लिनेहम हाई स्कूल में छात्रों से हाथ मिलाते समय किसी शरारती छात्र ने उन पर सैंडविच फेंक दिया लेकिन वह सैंडविच उनकी बायीं बांह के बिल्कुल पास से निकल गया। इससे पहले एक अन्य स्कूल में सैंडविच फेंकने की घटना के बाद दोषी छात्र को 15 दिन तक के लिए निलंबित कर दिया गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment