बैंकाक : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को थाईलैंड के दो दिवसीय दौरे पर बैंकाक पहुंचे। उनकी इस यात्रा के दौरान भारत और थाईलैंड के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने आईएएनएस से कहा कि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। साथ ही सजायाफ्ता कैदियों पर भी समझौता होने की उम्मीद है, जिसके तहत कैदियों को अपने देश में सजा पूरी करने का विकल्प दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment