पाक PM की भारत यात्रा का विरोध-हेमराज परिवार


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की यात्रा का विरोध होना शुरू हो गया है। शहीद हेमराज के परिवार ने अशरफ की भारत यात्रा का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि उनको भारत में नहीं बुलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अशरफ को भारत बुलाना जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। इस यात्रा से देश का दर्द एक बार फिर उभर आया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री अजमेर शरीफ दरगाह परिवार सहित भारत आकर ख्वाजा के दर पर चादर चढाने वाले है। दूसरी तरफ सवाल यह भी उठ रहा है कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद शहीदों की कुर्बानियों को भूलाकर पाकिस्‍तान पीएम को दावत क्यों दे रहे हैं? 

No comments:

Post a Comment