वाशिंगटन : अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के अगले निदेशक के लिए जॉन ब्रेनन के नाम पर अमेरिकी सीनेट ने अपनी मोहर लगा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आतंकवाद निरोधक सलाहकार ब्रेनन के पक्ष में कल सीनेट में 63 मत पड़े, जबकि 34 मत उनके खिलाफ गए। पद के लिए उनके नामित होने पर राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि सीनेट ने जॉन ब्रेनन की योग्यता, अमेरिका को सुरक्षित बनाये रखने तथा कांग्रेस और अन्य देशों के साथ रिश्ते बनाने की उनकी प्रतिबद्धता को माना है। उन्होंने कहा कि इस एजेंसी में जॉन के 25 साल के अनुभव से सीआईए के लोगों को उनके व्यक्ति का ही नेतृत्व मिलेगा।
.jpg)
No comments:
Post a Comment