ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची सायना

लंदन: लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की अग्रणी बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और लंदन में अपनी चमक दिखाते हुए अंतिम-8 दौर तक का सफर तय करने वाले पारूपल्ली कश्यप ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2103 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. पहले दौर में जीत हासिल करने वाले पांच भारतीयों (इनमें में एक जोड़ी भी शामिल है) में से ये दो ही इस प्रतिष्ठित आयोजन में अपनी चुनौती बरकरार रख सके. दूसरे दौर में भारत के सौरव वर्मा, पीवी सिंधु और ज्वाला गुट्टा और वी दीजू (मिश्रित युगल जोड़ीदार) को हार का सामना करना पड़ा.

No comments:

Post a Comment