'निर्भया अब सारी दुनिया की बेटी है'


दिल्ली में सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई 23 वर्षीय महिला के माता-पिता ने अमरीका द्वारा उनकी बेटी को दिए गए साहसिक महिला पुरस्कार को स्वीकारते हुए कहा है कि उनकी बेटी अब दुनिया की बेटी बन गई है.अमरीका ने ‘निर्भया’ को मरणोपरांत ये पुरस्कार देने का फैसला किया था.पीड़िता के माता-पिता का संदेश इस समारोह के दौरान पढ़ा गया.उन्होंने अपनी बेटी के बारे में अपने गर्व भरे संदेश में कहा, “हम यही समझ रहे थे कि वह हमारी बेटी है लेकिन अब वह पूरी दुनिया की बेटी बन गई. यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.”पीड़िता के पिता ने कहा, “अगर किसी लड़की के साथ कोई दुर्व्यवहार हो रहा है तो बेशक उसे अपनी कुर्बानी देनी पड़े लेकिन उसे कभी नहीं झुकना चाहिए.”. खत्म हो रहा है डर उनका कहना था कि पहले किसी महिला या लड़की के साथ छेड़खानी होती थी तो वो शर्म की वजह से अपने शोषण के ख़िलाफ कोई आवाज नहीं उठा पाती थीं लेकिन इस घटना के बाद से अब वह डर ख़त्म हो रहा हैवहीं पीड़िता की मां ने उम्मीद भरे लहजे वाले अपने संदेश में कहा, “भविष्य में महिलाएं अब ऐसी घटनाओं का शिकार नहीं बनेंगी, वह इतनी मजबूत हो जाएंगी कि वो सरकार से लड़कर खुद व्यवस्था को सही करने की कोशिश करेंगी.”

No comments:

Post a Comment