कांग्रेस महासचिवों को चुनाव के लिए 'तैयार' करेंगे राहुल




नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के महासचिवों और राज्य प्रभारियों से सामूहिक और अलग-अलग मुलाकातों के बाद जमीनी हकीकत और पार्टी की जरुरतों को समझने की कोशिश की है। पार्टी सूत्रों ने 'भास्कर' को बताया कि राहुल ने इन महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक छह मार्च को बुलाई है। यह बैठक पहले चार मार्च को आयोजित होनी थी। जानकारी के मुताबिक, बैठक में राहुल महासचिवों को चुनाव के मद्देनजर नए निर्देश दे सकते हैं। यही नही, कुछ राज्य प्रभारियों को अतिरिक्त प्रभार और कुछ नए प्रभार जल्द मिलने की संभावना है। 

No comments:

Post a Comment