उज्जैन | 02-मार्च-कलेक्टर श्री बी.एम.शर्मा ने वर्ष 2013-14 में गेहूं उपार्जन की तैयारियों के उपलक्ष्य में कलेक्टर कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की। इस बैठक में गेहूं उपार्जन हेतु जिले में किसान पंजीयन की स्थिति, खरीदी केन्द्र, किसान द्वारा बोये गये गेहूं के रकबे, गेहूं की उत्पादकता, केन्द्र परिवर्तन, बारदानें की उपलब्धता, बारदानें की सिलाई हेतु मशीन की उपलब्धता, साख सीमा, भण्डारण हेतु भूमि की उपलब्धता, परिवहन व्यवस्था तथा खरीदी केन्द्रों पर कम्प्यूटर/ हार्डवेयर की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री बी.एम.शर्मा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि गेहूं उपार्जन के दौरान बारदानें, परिवहन तथा वेयर हाऊस की समस्याएं प्रमुख होती हैं, इसका विशेष ध्यान रखें, जिससे कृषकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो| बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार उज्जैन जिले में 11 केन्द्र और बढ़ाये गये हैं, ताकि किसानों को असुविधा न हो। कलेक्टर श्री बी.एम.शर्मा ने खरीदी केन्द्रों पर चर्चा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में पलसोड़ा और जहांगीरपुर में खरीदी केन्द्रों को समानतापूर्वक बांट दिया जाये, ताकि किसानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े तथा जो भी केन्द्र उनके गांव के अधिक निकट हो, वहां जाकर किसान गेहूं का विक्रय कर सकें। आगामी समय में गेहूं की खरीदी प्रारम्भ होने को ध्यान में रखते हुए श्री शर्मा ने अधिकारियों को सभी केन्द्रों में स्थित तौलकांटे को सत्यापित करवाने तथा खरीदी केन्द्रों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये। इस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि केन्द्रों में स्थित दो हजार तौलकांटों का सत्यापन अभी शेष है, बाकी सभी केन्द्रों में स्थित तौलकांटों का सत्यापन कर दिया गया है तथा सभी केन्द्रों को भुगतान भी कर दिया गया है। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों को सहकारिता समिति के साथ बैठक कर केन्द्रवार वारदानें वितरित करने के निर्देश भी दिये।

No comments:
Post a Comment