ओसामा बिन लादेन का दामाद बोला, 'मैं हूं निर्दोष'




अमेरिका | ओसामा बिन लादेन के प्रवक्ता रह चुके उसके दामाद सुलेमान अबू गैथ को गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया. अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साजिश के आरोप में अदालत में पेश किए जाने पर उसने स्वयं को निर्दोष बताया. ओसामा की बेटी फातिमा के पति गैथ (47) को मैनहटन की अमेरिकी जिला अदालत में न्यायाधीश लेविस ए. कपलान के समक्ष पेश किया गया. अदालत परिसर 9-11 के आतंकवादी हमले का शिकार हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित है. 

No comments:

Post a Comment