ओला प्रभावित क्षेत्र की सर्वे रिर्पोट प्रस्तुत करें - कलेक्टर

दतिया | 02-मार्च कलेक्टर श्री जी.पी. कबीरपंथी ने भाण्डेर का दौरा किया। उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंचकर ओलावृष्टि के सर्वे कार्य व गेंहूँ खरीदी के पंजीयन की जांच रिर्पोट आदि की समीक्षा की। इस दौरान एस.डी.एम. श्री अनिल व्यास, तहसीलदार श्री संतोष तिवारी, एडीशनल तहसीलदार श्री प्रमोद गर्ग आदि उपस्थित रहे।  कलेक्टर श्री जी.पी. कबीरपंथी द्वारा ओला प्रभावित ग्रामों के सर्वे के संबंध मे जानकारी चाही जिसमें एस.डी.एम. व तहसीलदार द्वारा बताया गया कि सर्वे कार्य पूरा हो चुका हैं और रिर्पोट तैयार की जा रही हैं। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये कि आज ही सम्पूर्ण रिर्पोट तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि आगामी कार्यवाही प्रारंभ की जा सकें। उन्होंने कहा कि अन्य जिन ग्रामो से किसान ओला वृष्टि के संबंध में नुकसान बता रहे हैं उनकी भी जांच करा ली जाये और सहानुभूति पूर्वक कार्य किया जाये।  गेंहूँ उपार्जन की संशोधित रिर्पोट प्रस्तुत करें:- कलेक्टर श्री जी.पी. कबीरपंथी द्वारा गेंहूँ उपर्जान के संबंध में किये गये पंजीयनों की जानकारी ली। तहसीलदार श्री तिवारी द्वारा बताया गया कि पंजीयन उपरांत पुनः पटवारियों द्वारा सत्यापन किया गया हैं। जिसकी रिर्पोट तैयार की जा रही हैं। कलेक्टर द्वारा इस रिर्पोट को भी तत्काल तैयार करने के निर्देश दिये।  स्थानीय समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिले अभिभाषक:- एडवोकेट श्री जाहिद उद्दीन सिद्धकी, श्री राधावल्लभ मिश्रा एवं श्री हरीचन्द्र स्वर्णकार सहित एक दर्जन से अधिक अभिभाषकों द्वारा कलेक्टर श्री जी.पी. कबीरपंथी से भेंट कर लोक सेवा गारंटी में दिक्कतें तथा अन्य समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर द्वारा सभी बिन्दुओं पर गंभीरता से विचार कर अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल व्यास को आवश्यक निर्देश दिये। 

No comments:

Post a Comment