गुना | 02-मार्च- गुंना जिले में स्थापित 5 लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से 15 विभागों की 47 सेवाये जन सामान्य को उपलब्ध करायी जा रही है। अभी तक 30 हजार से अधिक आवेदकों को सेवाये उपलब्ध करायी जा चुकी है। जिला प्रबंधक लोक सेवा जिला गुना श्री पीसी जैन ने बताया कि 25 सितम्बर 12 से अभी तक इन केन्द्रो पर प्राप्त 32 हजार 811 आवेदन पत्र विभिन्न सेवाये प्राप्त करने हेतु आवेदको द्वारा प्रदाय किये गये। जिसमे से 30 हजार 75 आवेदको को समय सीमा में सेवाये मुहैया करायी गई। जिले के लोक सेवा केन्द्र बमोरी में प्राप्त 3 हजार 316 आवेदन पत्रों में से 3हजार 238 को , लोक सेवा केन्द्र गुना को प्राप्त 12 हजार 626 आवेदन पत्रों में से 11हजार 227 का , लोक सेवा केन्द्र राघौगढ में प्राप्त 5 हजार 937 आवेदन पत्रों में से 5 हजार 187 आवेदन पत्रों का लोक सेवा केन्द्र चांचौडा को प्राप्त 6 हजार 111 आवेदन पत्रों में से 5 हजार 702 का और लोक सेवा केन्द्र आरोन में प्राप्त 4 हजार 821 आवेदन पत्रों में से 4हजार 721आवेदन पत्रों का निराकरण कर आवेदकों को समय सीमा में सेवाये उपलब्ध करायी गई।
No comments:
Post a Comment