जिले मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले चार विद्यार्थी सम्मानित

भोपाल | 01-मार्च-जिले मे दसवी और बारहवी बोर्ड परीक्षा मे सर्वधिक अंक प्राप्त करने वाले पिछडा वर्ग की दो छात्राओ और दो छात्रो को पिछडा वर्ग विघार्थी मेघावी पुरस्कार योजना के तहत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे पुरस्कत किया गया।  अपर कलेक्टर श्री उमा शंकर भार्गव ने कक्षा बारह मे सर्वधिक अंक प्राप्त करने वाली पिछडा वर्ग कि सेन्ट जार्ज कोएड स्कूल हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोंद की छात्रा कुमारी प्रीति यादव पुत्री श्री केदरनाथ यादव को दस हजार रूपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कुमारी प्रीति यादव ने 500 मे से 451 अंक प्राप्त किए। कक्षा बारह के स्कालर होम पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल अरेरा कालोनी भोपाल के छात्र मंयक पवार पुत्र श्री अरूण पवार ने 500 मे से 452 अंक प्राप्त कर दस हजार रूपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। कक्षा दस मे जिले मे सबसे ज्यादा 600 मे से 556 अंक एलाईट हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्रीन पार्क कालोनी कि छात्रा कुमारी स्वाती नरोलिया पुत्री श्री दिनेश नरोलिया और कुमारी जेठी टी सिपाही बालानी हायर सेकेण्डरी बैरागढ के छात्र विशाल पटेल पुत्र श्री उदेश पटेल ने 600 मे से 550 अंक प्राप्त किए। इन दोनो को पॉच पॉच हजार रूपये के चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्प संख्याक कल्याण श्री सौरव दाउद और श्री सुनील जैन मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment