बेंगलूर | मदनी ने बेटी की शादी के मौके पर दिए गए संदेश में कहा कि मैं बहुत दुखद स्थिति में हूं जहां से न्याय की किरण अब भी बहुत दूर है.बेंगलूर श्रंखलाबद्ध विस्फोट के आरोपी और केरल स्थित पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता अब्दुल नासिर मदनी ने रविवार को कहा कि वह बहुत ही दुखद स्थिति से जूझ रहा है क्योंकि ‘न्याय की किरण’ अब भी बहुत दूर है.मदनी फिलहाल अंतरिम जमानत पर है. उसने अपनी बेटी की शादी के मौके पर दिए गए संदेश में कहा, ‘‘मैं बहुत दुखद स्थिति में हूं जहां से न्याय की किरण अब भी बहुत दूर है.’’उसने कहा कि वह निराश नहीं है, लेकिन इस समय को वह आत्म-शुद्धिकरण का मौका मानता है.मदनी ने कहा कि इस दुनिया में वह अकेला नहीं है जिसे इंसाफ के लिए खड़ा होने पर परेशान किया गया है. अदालत की ओर से जमानत मिलने के बाद वह मीडिया से दूर रहा है. उसने कहा कि उसके शब्दों को सिर्फ शादी के दौरान दिए गए ‘कुतबे’ (संदेश) के रूप में देखा जाना चाहिए.मदनी की बेटी की शादी में सभी प्रमुख दलों कांग्रेस, माकपा, भाकपा और मुस्लिम लीग के नेता शामिल हुएमदनी बीते रात अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचा. अदालत ने उसे इसकी इजाजत दी थी. यहां के निकट कोट्यिाम में शादी समारोह स्थल के निकट सुरक्षा के पुख्ता इंताजाम थे.बेंगलूर स्थित अदालत ने गुरुवार को मदनी को 8-12 मार्च के लिए अंतरिम जमानत दी थी.जुलाई, 2008 में बेंगलूर में श्रंखलाबद्ध विस्फोट हुए थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 20 से अधिक घायल हो गए थे. इसी मामले में साल 2010 में मदनी को गिरफ्तार किया गया था.

No comments:
Post a Comment