शादीशुदा भी कर सकते हैं देश की सेवाः शहनवाज हुसैन


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के फिलहाल विवाह नहीं करने संबंधी बयान पर चुटकी लेते हुए बुधवार को बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो शादीशुदा हैं और फिर भी देश की सेवा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं और इसके बावजूद मैं यथास्थितिवादी नहीं हूं. मैं भी देश की सेवा कर रहा हूं.' शाहनवाज ने कहा कि विवाहित लोग भी देश की खिदमत कर सकते हैं और राहुल ने ऐसा कहकर सभी शादीशुदा लोगों पर प्रश्नचिहन लगा दिया है. राहुल गांधी ने मंगलवार को अपनी पार्टी के सांसदों से बातचीत में संकेत दिया था कि उनकी तत्काल विवाह की कोई योजना नहीं है.|

No comments:

Post a Comment