लादेन के दामाद को अमेरिका ने गिरफ्तार किया




वाशिंगटन। ओसामा बिन लादेन के दामाद और अलकायदा के प्रवक्ता सुलेमान अबू गैथ की जॉर्डन में गिरफ्तारी के बाद न्यूयॉर्क लाया गया है। इस पूरे मिशन को जॉर्डन के अधिकारियों और एफबीआई ने संयुक्त रुप से अंजाम दिया था। अमेरिका के अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने गैथ के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि गैथ को आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा और उस पर 9/11 की साजिश रचने और अमेरिकी नागरिकों की हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा। सुलेमान अबू गैथ 9/11 की घटना के बाद अलकायदा की ओर से जारी विडियो टेप के बाद चर्चा में जा गया था |

No comments:

Post a Comment