राष्ट्रपति प्रणब के होटल के बाहर हुआ धमाका


ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उस होटल के बाहर पेट्रोल बम विस्फोट हुआ है जिस होटल में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ठहरे हुए हैं. मुखर्जी अपने तीन दिवसीय सरकारी दौरे पर रविवार को बांग्लादेश पहुंचे थे.इस धमाके में किसी के जख़्मी होने की कोई खबर नहीं है. धमाके से होटल या उसके आसपास किसी बड़े नुकसान की भी इत्तला नहीं है.राष्ट्रपति ढाका के आलीशान सोनारगांव होटल के स्यूट में ठहरे हुए हैं. ढाका स्थित भारतीय दूतावास के एक आला अधिकारी का कहना है कि होटल से करीब आधा किलोमीटर यह धमाका हुआ.अधिकारी के मुताबिक यह धमाका बांग्लादेश में जारी प्रदर्शन का हिस्सा था और किसी भी तरह से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इसके निशाना नहीं थे.ग़ौरतलब है कि जब से बांग्लादेश की एक स्थानीय अदालत ने इस्लामी पार्टी के एक नेता को 1971 की बांग्लादेश की आज़ादी की जंग के दौरान नरसंहार और अपराध का दोषी करार दिया, देश में वामपंथी और दक्षिण पंथी धड़े आमने-सामने आ गए हैं.पिछले 15 दिनों से वामपंथी और दक्षिण पंथी धड़े की झड़प में अब तक 80 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. माना जाता है कि 1971 के बाद देश की यह सबसे बड़ी झड़प है.स्थानीय अदालत ने गुरुवार को जमाअत-ए-इस्लामी के नेता दिलावर हुसैन सईदी को मौत की सजा सुनाई थी. वे तीसरे शख्स हैं जिन्हें स्थानीय अदालत ने मुक्ति संग्राम के दौरान अपराध और नर संहार का दोषी करार दिया है.जमाअत का आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी बदले की कार्रवाई के तहत काम कर रही है न कि इंसाफ कर रही है.

No comments:

Post a Comment