शुरुआती कारोबार में 100 अंक लुढ़का सेंसेक्स





मुंबई। विश्व बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा गिर गया। रुपये में कमजोरी से भी घरेलू बाजार पर दबाव बढ़ा है। 30 शेयरों पर आधारित बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का सेंसेक्स 2.38 अंक की तेजी के साथ 18,920.90 पर और 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 15.00 अंक की गिरावट के साथ 5,704.70 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 10 बजकर 40 मिनट पर 0.61 फीसद यानि 115.79 अंकों की गिरावट के साथ 18,802.73 के स्तर पर पहुंच गया। 

No comments:

Post a Comment