भारतीय मछुआरे घायल, आंखों में मिर्चें डालीं :





चेन्नई: कथित रूप से श्रीलंकाई कोस्टगार्ड्स अधिकारियों द्वारा किए गए हमले में पुदुच्चेरी के चार मछुआरे घायल हुए हैं, और उनका आरोप है कि श्रीलंकाई अधिकारियों ने उनकी आंखों में मिर्च झोंकी, उन्हें मारा-पीटा, और लगभग 15 लाख रुपये के उनके उपकरण समुद्र में फेंक दिए। दरअसल, कराईकल के रहने वाले पांच मछुआरे 2 मार्च को फाइबरग्लास से बनी नाव में सवार होकर समुद्र में गए थे, और गुरुवार रात को वे रामेश्वरम से करीब 200 किलोमीटर दूर कोडियाकराई तट पर मछलियां पकड़ रहे थे, तभी कथित रूप से श्रीलंकाई कोस्टगार्ड्स अधिकारियों ने उन पर हमला कर दिया। 

No comments:

Post a Comment