महिलायें अपनी शक्ति पहचानें और आगे बढ़ें - श्रीमती अग्रवाल

ग्वालियर | 08-मार्च- महिलाओं के बिना समाज व श्रृष्टि नहीं चल सकती। इसलिये महिलायें खुद को कमजोर न समझें बल्कि अपनी शक्ति पहचानें और आगे बढ़ें। उक्त आशय का आह्वान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान श्रीमती संध्या अग्रवाल ने ‘‘जिंदगी में रंग भरती है बिटिया’’ कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से किय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में यहाँ डॉ. भगवत सहाय सभागार में यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, संभाग आयुक्त श्री एस बी सिंह, कलेक्टर श्री पी नरहरि, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री सुरेश सिंह तोमर, मानसिक आरोग्यशाला की निदेशक डॉ. ज्योति बिंदल तथा रोशनी संस्था से जुड़ीं समाजसेविका श्रीमती मंजुला पाटनकर मंचासीन थीं।  इस मौके पर महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने कहा महिलायें अपना स्वाभिमान जगायें और हक पूर्वक अपने अधिकार प्राप्त करें। उन्होंने कहा यह बात सही है कि महिला का सम्पूर्ण जीवन चुनौतीपूर्ण होता है। पर महिलायें हर चुनौती को सीढ़ी समझें और जीवन पथ की ऊँचाईयाँ तय करें। उन्होंने कहा कि महिलायें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से प्रेरणा लें और अपना स्वाभिमान जागृत कर हर दिन को महिला दिवस मानकर आगे बढ़ें। महापौर ने प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये उठाए गए कारगर कदमों का भी इस मौके पर जिक्र किया। 
    संभाग आयुक्त श्री एस बी सिंह ने कहा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये उनका शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से समक्ष होना जरूरी है। इसलिये सभी अपनी बेटियों को पढ़ा-लिखाकर सशक्त बनाएँ। श्री सिंह ने कहा सरकार द्वारा इस दिशा में तमाम योजनायें चलाई जा रही है। साथ ही नगरीय निकायों व पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया है। 

No comments:

Post a Comment